CM धामी ने कहा पूरे देश की महिलाएं करेंगी BJP का बहिष्कार, वीडियो वायरल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड के भाजपा नेताओं की जुबान फिसलने का किस्सा अब आम हो गया है, लेकिन इस बार खुद मुख्यमंत्री की ज़ुबान इस कदर फिसली कि सब हैरान रह गए। उन्होंने जल्दबाजी में अपनी ही पार्टी के खिलाफ चौंकाने वाला बयान दे डाला।


दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के समर्थन में उन्होंने वोट देने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने स्वाति मालीवाल मामले को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला। इस सिलसिले में जब  उनसे एक रिपोर्टर ने मुख्यमंत्री धामी से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है। इंडी गठबंधन में किस तरह महिलाओं का शोषण होता है। इतने बड़े मामले में अभी तक उनकी पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया, जिससे इंडी गठबंधन और आम आदमी पार्टी का महिला विरोधी चेहरा सबके सामने उजागर हो गया।

इसके बाद पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि क्या ऐसे में इसका असर चुनाव पर पड़ेगा ? क्या दिल्ली की महिलाएं BJP को वोट देंगी?

तो सवाल ठीक से समझे बिना धामी ने जल्दबाजी में यह जवाब दे डाला कि बिलकुल नहीं, पूरे देश की महिलाएं इनका बहिष्कार करेंगी। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Ad Ad