पर्यटकों के लिए बंद हुआ ,राजाजी टाइगर रिजर्व और जिम कॉर्बेट पार्क ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती गति को देखते हुए प्रदेश के सभी संरक्षित क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क वन्य जीव विहार को 15 मई तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं वही टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधियों तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 28 के अंतर्गत फिल्मांकन व शोध आदि की तमाम अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है इस आदेश के बाद पर्यटकों के लिए है रामनगर जिम कॉर्बेट और देहरादून स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व को भी तत्काल बंद कर दिया गया है

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने जानकारी दी और बताया कि एनटीसीए के आदेश पर टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद किया जा रहा है। इसे कब खोला जाएगा, इस बारे में एनटीसीए के द्वारा ही वर्तमान स्थिति सुधरने के बाद किसी तरह का निर्णय लिया जाएगा। राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डीके सिंह ने भी बताया कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ने कोरोना के हालातों को देखते हुए टाइगर रिजर्वर को बंद करने का फैसला लिया गया है। जारी आदेशों के अनुसार ही फिलहाल टाइगर रिजर्व को पर्यटकों के लिए बंद किया जा रहा है।इसके साथ ही टाइगर रिजर्व के अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है जिससे कि वन्य जीवो की सुरक्षा भली प्रकार से हो सके.

Ad