कारगिल विजय दिवस, शहीदों को नमन मुख्यमंत्री ने दी श्रधांजलि ।।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी में कारगिल विजय दिवस के मौके पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए कारगिल शहीदों की याद में बने स्मृति दीवार पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई। नैनीताल जिले से कारगिल के युद्ध में शहीद हुए 5 जवानों को इस मौके पर सैनिक कल्याण केंद्र के अधिकारियों व पूर्व सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाले वीर सैनिकों के बलिदान को याद किया। एडीएम एसपी सिटी एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों ने कारगिल शहीदों को नमन करते हुए उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के साथ लड़े गए इस युद्ध को याद करते हुए कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों में भारतीय जवानों ने दुश्मन के छक्के छुड़ाते हुए कारगिल पर तिरंगा फहराया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्थल पर कारगिल युद्ध के शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया । सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा देश की आजादी से पहले ओर आजदी के बाद भी इतिहास गवाह है कि जब भी देश को जरूरत पड़ी है उत्तराखंड के वीरों ने अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर देश की रक्षा का जिम्मा उठाया है , पहले परमवीर चक्र विजेता उत्तराखंड से है, कारगिल युद्ध मे उत्तराखंड से 75 वीरों ने शहादत दी, 37 वीर सैनिकों को सम्मान मिला, ओर आज भी उन वीरों की गाथाओं को पढ़ा जाता है, ।

Ad