चंपावत :- गुलदार का आतंक, लोहाघाट सहित सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मवेशियों को बनाया निवाला।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में वन्यजीवों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे अब लोग बेहद परेशान हो गए हैं अल्मोड़ा, हल्द्वानी में नरभक्षी गुलदार के आतंक के बाद अब चंपावत जिले में भी गुलदार ने दस्तक दे दी है सुदूरवर्ती क्षेत्रों में लोग घरों में रहने को मजबूर होते जा रहे हैं जानकारी के अनुसार बमन गांव में पिछले 2 महीनों में गुलदार,गाय,बकरी,पालतू कुत्ता को कई बार अपना शिकार बना चुका है वही आबादी वाले क्षेत्रों में लगातार घूमता हुआ दिखाई दे रहा है स्थानीय लोगों के मुताबिक गुलदार के आतंक की वजह लोग सहमे हुए हैं महिलाएं जंगल घास लेने नहीं जा पा रही हैं,1 सप्ताह से गांव के आसपास घूम रहे गुलदार ने घरों में बधे मवेशियों को भी अपना शिकार बनाया है

वही लोहाघाट के पऊ, गलचौड़ा, छमनिया क्षेत्र में भी लगातार गुलदार की दस्तक हो रही है शनिवार देर शाम गलचौड़ा मंदिर के पास गुलदार को बैठा हुआ देख लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है वही सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है

Ad