सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट आज कुछ देर बाद होगा जारी ऐसे देखे रिजल्ट ,सीबीएसई ने कुछ इस फिल्मी अंदाज में दी सूचना .. देखें आप भी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम आज दोपहर दो बजे जारी होगा। वहीं प्रवेश पत्र नहीं मिलने के कारण छात्रों को अपने रोल नंबर की जानकारी नहीं है। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया गया है। इसकी मदद से छात्र अपना रोल नंबर आराम से ढूंढ पाएंगे और अपनी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।वहीं इससे पहले सीबीएसई ने दिलचस्प अंदाज में रिजल्ट जारी करने की सूचना दी। देखे तस्वीर। ……

अपना रोल नम्बर जानने के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं। नई वेबसाइट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर फाइंडर पर क्लिक करें। यहां कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध है। इसके बाद वेबसाइट में मांगी जा रही जानकारी को साझा करने के बाद छात्र को उनका रोल नंबर मिल जाएगा।परीक्षार्थी सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 14.5 लाख छात्र पंजीकृत है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन फॉर्मूला तैयार किया गया है।

Ad