जेल में हुई कैदी की मौत के मामले में सीबीआई के हाथ लगी अहम जानकारी ,अभी पूछताछ जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी जेल में कैदी की हुई मौत के मामले में सीबीआई की जांच चल रही है। आज एक बार फिर से सीबीआई की टीम ने हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत से जुड़े मामले के कई दस्तावेजों को खंगाला।बीते मार्च के महीने में काशीपुर के रहने वाले प्रवेश की हल्द्वानी जेल में बंदी रक्षकों द्वारा पिटाई की गई थी। जिसमें उसकी मौत हो गई थी, वही मृतक कैदी प्रवेश के परिजनों द्वारा इस संबंध में अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया गया बाद में यह पूरा मामला नैनीताल हाईकोर्ट गया है, जहां पर हाईकोर्ट द्वारा मामले की सीबीआई जांच करने के निर्देश दिए गए थे। सीबीआई द्वारा चार बंदी रक्षकों के खिलाफ इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।लगातार सीबीआई की टीम जेल के अंदर सुबह 10 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक जरूरी दस्तावेज खंगाले। सीबीआई की टीम की तरफ से डिप्टी एसपी राजीव चंदोला और उनकी टीम ने पूरी जांच करते हुए कई अहम दस्तावेज अपने पास रखे हैं

Ad