उत्तराखंड: चंबा के पास भूस्खलन होने से मलबे में दबी कार, दो महिलाओं और चार माह के बच्चे का शव बरामद…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टिहरी जिले के चंबा थाने के पास भूस्खलन होने से एक कार मलबे में दब गई। दो महिलाओं और एक चार माह के बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। अभी कई अन्य वाहनों के भी मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है।

हादसे के बाद पुलिस ने जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।जानकारी के अनुसार टिहरी के चंबा क्षेत्र में लगातार बारिश से भूस्खलन सक्रिय हो रखा है। यही कारण है कि आज बारिश के बाद टिहरी जिले के चंबा में एक चलती कार के ऊपर भारी मात्रा में मलबा गिर गया। इस दौरान एक कार सड़क पर जा रही थी, जो मलबे की चपेट में आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों न बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। सभी लोग मलबे में दब गए हैं। इधर, जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना चंबा के पास भूस्खलन होने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। उक्त सूचना पर पोस्ट कोटि कॉलोनी से HC राकेश रावत के हमराह SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा मलबे में 2 या 3 बच्चे दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जेसीबी द्वारा मौके पर मलबा हटाया जा रहा है। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है।

Ad