कोविड मरीजों के इलाज को लेकर निजी अस्पतालों की मनमानी पर बोले केबिनेट मंत्री भगत ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

निजी अस्पतालों के द्वारा कोविड के मरीजो से इलाज की जा रही मनमानी पर कोविड19 के प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत शख्त दिखाई दे रहे हैं, हल्द्वानी स्थित अपने आवास में प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत का कहना है कि सभी निजी अस्पतालों को यह स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे, कि सभी अस्पताल अपने यहाँ इलाज खाली बेडो की लिस्ट को लगाएंगे। साथ ही अस्पताल में कोविड को लेकर क्या स्थिति है इसको बताएंगे, यदि किसी निजी अस्पताल के खिलाफ इस तरह की कोई शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

आज उनकी टीम के साथ कोविड को लेकर एक बैठक भी आहूत की गई थी। लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलों के डीएम के साथ की जा रही मीटिंग के चलते उनकी बैठक को रद्द कर दिया गया है। अब उनकी यह बैठक सोमवार को होगी जिसमें वह इस विषय को भी रखेंगे ताकि किसी भी तरीके से कोविड के मरीजों को कोई दिक्कत ना हो कोविड में कोताही बरतने वाले निजी अस्पतालों पर भी नजर रखी जा रही है, लापरवाही बरतने पर निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने को निर्देश दिए गए हैं।

Ad