भाजपा विधायक बंशी के फिर बिगड़े सुर, बालिका दिवस पर ही कर डाली किरकिरी। “सरस्वती, दुर्गा, लक्ष्मी को पटाओ जैसी बात… “

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

भाजपा के मंत्री उत्तराखंड में अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इनमें नैनीताल जिले के कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी आगे हैं। जो अपने अनर्गल बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ इस तरह का बयान दिया है जिससे उनकी खूब किरकिरी हो रही है और पहले से भी ज्यादा लोग उन्हें कोस रहे हैं। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मंत्री रेखा आर्या भी मौजूद थीं, अपने संबोधन के दौरान मां सरस्वती, दुर्गा और लक्ष्मी सहित कई देवताओं को लेकर अमर्यादित बयान दे डाला।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

बंशीधर भगत ने मंच से कहा कि बालिकाओं का हमेशा सम्मान होता है, लेकिन बालकों को भी सम्मान भी मिलना चाहिए। जब विद्या मांगने की बारी आती है तो सरस्वती को पटाओ शक्ति मांगनी हो तो दुर्गा को पटाओ, धन के लिए लक्ष्मी को पटाओ…

देखें वीडियो-

उनका यह बयान सुनकर वहां मौजूद बालिका है और महिलाएं तक अवाक रह गईं तो वहीं कुछ लोगों ने इस बात पर ठहाके भी लगाए।
यही नहीं उन्होंने कहा एक पुरुष भगवान शिव है, जो हिमालय पर जाकर ठंड में पड़े हुए हैं। ऊपर से उनके सिर पर सांप बैठा हुआ है और ऊपर से पानी बह रहा है। दूसरी ओर भगवान विष्णु समुद्र की गहराई में छुपे हुए हैं। आपस में बेचारों की बात भी नहीं होती है। ऐसे में उनके बयान की जहां विपक्ष आलोचना कर रहा है तो वहीं देवी-देवताओं पर किए गए उनके इस बयान की लोग आलोचना करते नहीं थक रहे।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल में तेज बारिश के साथ हुई भारी ओलावृष्टि
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments