बड़ी खबर :- सीबीएसई की 12 बोर्ड की परीक्षाएं हुयी रद्द ,प्रधानमंत्री ने लिया फैसला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

CBSE इंटर की परीक्षाओं को कोरोना वायरस के चलते रद्द करने का फैसला किया गया है। आज 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में की गई बैठक में सीबीएसई के चेयरमैन और शिक्षा मंत्रालय के दोनों सचिव मौजूद थे। मंथन के बाद फैसला किया गया है बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षा से ज्यादा महत्वपूर्ण है ,कोविड-19 के प्रभाव को देखते हुए प्रधानमंत्री ने सीबीएसई की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया।

गौरतलब है कि इससे पूर्व 14 अप्रैल को कोरोनावायरस कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीबीएसई ने दसवीं की परीक्षा को रद्द करने और 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया था। जिसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से परीक्षा कराने को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी और साथ ही राज्यों के साथ चर्चा और विस्तृत सुझाव मांगे थे। इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को यह सूचित किया था कि परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के चलते 3 जून तक सरकार इस बारे में अंतिम निर्णय ले लेगी।

Ad