उत्तराखंड: गंगोत्री नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, सात लोगों की मौत 27 घायल…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है रविवार को गंगनानी के निकट एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी बताया जा रहा है कि बस में गुजरात के 33 तीर्थयात्री समेत कुल 35 सवार थे जिसमें 27 घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया दिया गया है इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है।

मौके पर रेस्क्यू अभियान जारी है घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है। वही इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने गहरा दुख जताते हुए राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस गहरी खाई में जागिरी हादसा तब हुआ जब बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी। हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की है, जबकि 27 घायल हुए हैं घायलों को 108 सेवा व एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा रहा है। बस में करीब 33 लोग सवार थे। घटना रविवार शाम करीब 4:15 बजे की है। बस में 33 तीर्थयात्री और दो बस स्टाफ मौजूद था। आपदा प्रबंधन के मुताबिक जिनमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया है वहीं एक लापता की तलाश जारी है। आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है।

सूचना पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंच चुके हैं। डीएम रूहेला ने बताया कि राहत कार्य में आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार करने को कहा गया है।