बागेश्वर :2 किलो 110 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बागेश्वर। पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे तीन लोगों के कब्जे से 2 किलो 110 ग्राम चरस बरामद कर उनका चालान कर दिया।
जनपद में नशे की बढ़ती हुई प्रवृति पर अंकुश लगाये जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कपकोट थाना पुलिस टीम दुलम क्षेत्र में गश्त पर थी इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी आती दिखाई दी पुलिस ने उस पर सवार लोगों को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो पुलिस को उसमें संदिग्ध मादक पदार्थ दिखाई दिया पुलिस ने मोटर साईकिल संख्याः Uk- 15-2296 में सवार एक व्यक्ति दलजीत सिंह पुत्र श्री शम्भू सिंह निवासी- शिवपुरी, थाना कोटद्वार, जिला- पौड़ी गढ़वाल तथा स्कूटी संख्याः Uk- 15-6930 में सवार दो व्यक्ति विशाल काला पुत्र श्री राजीव काला निवासी- पदमपुर थाना- कोटद्वार, जिला- पौड़ी गढ़वाल, शुभम आर्या पुत्र श्री राकेश कुमार निवासी- पदमपुर थाना- कोटद्वार, जिला- पौड़ी गढ़वाल उक्त वाहनों को मौके पर पुलिस टीम द्वारा रोका गया तथा उक्त तीनों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनसे पूछताछ की गयी तो उक्त तीनों व्यक्तियों के कब्जे से चरस बरामद हुई।

इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर महेश चन्द्र जोशी ने तीनों व्यक्तियों को जांच के दौरान उनके कब्जे से, जिसमें विशाल काला के कब्जे से 511ग्राम चरस, शुभम आर्या के कब्जे से 500 ग्राम चरस तथा दलजीत सिंह के कब्जे से 1.099 कुल 2 किलो 110 ग्राम चरस बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 2,00000/-(दो लाख) रूपये आंकी गयी। पुलिस ने तीनों के विरूद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया। अभियान दल में उप निरीक्षक लोकेश रावत,आरक्षी शंकर सिंह, कुन्दन खन्ना,विजय चन्द्र,देवेन्द्र वर्मा, पवन कुमार,हरीश कोरंगा, उपस्थित थे

Ad Ad