मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ों की ओर केमू,जेएमओयू की बसों के जरिए सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल सामने आने वाली है किराया बढ़ोतरी की मांग को लेकर के एम ओ यू और जे एम ओ यू ने हड़ताल शुरू कर दी है हड़ताल को लेकर केमू अध्यक्ष सुरेश डसिला ने बताया कि सरकार ने बसों में 50% सवारी बैठाने के आदेश जारी किए हैं लेकिन अभी तक किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की है बसों में यात्री कम होने के चलते डीजल का खर्चा भी नहीं निकल पा रहा है ऐसे में यूनियन को बसें चलाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ रही है
जिसके चलते दोनों ही यूनियनों ने हड़ताल का फैसला लिया है पहाड़ी रूट पर हल्द्वानी से 90 बसों का संचालन होता है जबकि रामनगर से 45 बसों का संचालन जे एम ओ यू करती है covid काल के दौरान दूरस्थ क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोग अधिकतर इन्हीं बसों का उपयोग करते हैं ऐसे में मैदान से पहाड़ जाने वाले और पहाड़ी क्षेत्रों से यहां आने वाले लोगों के लिए अगले कुछ दिन परेशानी भरे होने वाले हैं