आदि कैलाश यात्रा: 8 दिन से अधिक लगने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम करेगा अतरिक्त खर्च वहन…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

यात्रा के लिए अब  तक 82 लोगों ने कराया पंजीकरण

 कुमाऊँ मंडल विकास निगम की ओर से 4 मई को काठगोदाम से शुरू होगी आदि कैलाश की यात्रा

नैनीताल। कुमाऊँ मंडल विकास निगम की ओर से इस बार खुद ही आदि कैलाश की यात्रा संचालित की जा रही है, जिसके लिए अंतिम तैयारियां की जा रही हैं। यात्रा में इस बार नए नियम भी शामिल किए गए हैं, जिसमें तय किया गया है कि 8 दिन की आदि कैलाश यात्रा के तहत अगर आपदा, बारिश, रोड खराब होने की वजह से यदि यात्रा में अधिक दिन लगेंगे तो अतिरिक्त दिन का  खर्च कुमाऊँ मंडल विकास निगम खुद वहन करेगा, इसके लिए यात्रियों से अतिरिक्त किराया नहीं लिया जाएगा।

वहीं अब तक यात्रा में प्रतिभाग करने के लिए 82 श्रद्धालुओं ने अपना पंजीकरण करा लिया है। जानकारी देते हुए कुमाऊँ मंडल विकास निगम के एमडी विनीत तोमर ने बताया कि यात्रा की मार्केटिंग के लिए दिल्ली के राजीव चौक जैसे जगहों पर भी होर्डिंग लगवाए गए हैं। साथ ही वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से भी यात्रा का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन फ्रॉड से भी सावधान रहने की जरूरत है, इसीलिए निगम की वेबसाइट से ही यात्री अपना यात्रा टिकट जो कि 45000 रुपये का है, वह बुक करवाएं इसके अलावा उनसे अगर कोई अतिरिक्त धन की मांग करता है तो उसके खिलाफ शिकायत भी करें। उन्होंने कहा कि अगर किन्ही कारणों से 8 दिन के जगह यात्रा 10 या इससे अधिक दिनों में पूरी होती है तो अतिरिक्त दिनों का व्यय कुमाऊं मंडल विकास विकास निगम खुद  वहन करेग,  उसके लिए यात्रियों से अतिरिक्त रकम नहीं ली जाएगी। साथ ही रिफंड पॉलिसी में भी बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए पंजीकरण 1 दिन पहले तक हो सकता है।

 मालूम हो कि इस वर्ष आदि कैलाश यात्रा 4 मई से शुरू होने जा रही है, इसके लिए कुमाऊँ मंडल विकास निगम की ओर से सीआरसी केंद्रों और जनसंपर्क कार्यालयों में पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। निगम के महाप्रबंधक एपी बाजपेई ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग-अलग केंद्रों में अब तक 82 श्रद्धालु यात्रा के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं। बताया कि यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम से यह यात्रा पिथौरागढ़, धारचूला, गुंजी, बूंदी, चौकोरी और भीमताल होते हुए वापस काठगोदाम में संपन्न होगी।

अप्रैल में रैकेट टीम जाकर व्यवस्थाओं का लेगी जायजा

एमडी विनीत तोमर ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अप्रैल में निगम की ओर से एक रैकेट टीम यात्रा के सभी पड़ाव पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने जाएगी। इस दौरान सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यदि कोई कमी पेशी होती है तो उसे दूर किया जाएगा।

Ad