सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा देहरादून FRI का गुलदार से जुड़ा भ्रामक वीडियो…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

वानिकी अनुसंधान के चोटी के संस्थान ‘वन अनुसंधान संस्थान’ (एफआरआइ) में गुलदार का खौफ पैदा हो गया है। यहां सुबह-शाम से लेकर दोपहर के समय भी गुलदार दिख रहे हैं। इसे देखते हुए एफआरआइ प्रशासन ने संस्थान परिसर को पर्यटकों के लिए 15 जनवरी तक बंद कर दिया है। इसके साथ ही यहां सुबह-शाम की सैर पर भी रोक लगा दी गई है।

वहीं परिसर में दो पिंजरे भी लगा दिए गए हैं। कई दफा गुलदार शावकों के साथ भी नजर आ रहे हैं, लेकिन इस निर्णय से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक अन्य राज्य का गुलदार का गाड़ी पर कूद लगाते हुए वीडियो दिखाया जा रहा है, जोकि FRI देहरादून का बताया जा रहा है। पीआरओ विरेंद्र रावत का कहना है कि यह वीडियो एफआरआई का नहीं है, जो गलत ढंग से सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है और ऐसे प्रसारित करने वालों पर वह कड़ी कार्रवाई करेंगे। कहा कि सुरक्षा को देखते हुए FRI को बंद करने का निर्णय लिया गया है। कहा कि क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता है, लेकिन यह वीडियो पूरी तरीके से उनके संस्थान से जुड़ा हुआ नहीं है।

ये है वीडियो:

Ad