खुदकुशी करने को बैराज में चढा व्यक्ति,घंटों यातायात हुआ बाधित.. नीचे उतारने में पुलिस के पसीने छूटे,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रामनगर के कोसी बैराज पर खुदकुशी करने के लिए एक व्यक्ति बैराज के ऊपर चढ गया कोसी बैराज पर बनी पुलिस चौकी के सिपाही के द्वारा उसे नीचे उतरने को कहा तो नहीं उतरा सिपाही की सूचना पर कोतवाली से मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम व पुलिस के जवान पहुंचे उन्होंने अलग अलग टीम बनाकर बमुश्किल उस व्यक्ति को बैराज से नीचे उतारा आपको बतादे कि यक्ति ने अपना नाम राम सिंह थाना सल्ट जनपद अल्मोड़ा का निवासी हैं ।

यह भी पढ़ें -   देवीधूरा ग्राम सभा की बैठक में योजनाओं की दी जानकारी

कोसी बैराज के ऊपर चढ़ने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही पुलिस एवं अग्निशमन दल कोसी बैराज पहुंच गया आनन-फानन में कोसी बैराज के दोनों छोर यातायात अवरुद्ध कर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा कोसी बैराज के ऊपर चढ़े राम सिंह को नीचे उतारा । बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति अपने पारिवारिक क्लेश के चलते काफी तनाव में था तथा उसकी एक पुत्री का विवाह भी रामनगर में हुआ है सूत्र बताते हैं कि शनिवार को वह अपनी पुत्री के यहां भी गया था वहां भी उसका विवाद किसी बात को लेकर हो गया था जिसको लेकर वह काफी तनाव में था और उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का निर्णय लिया था मामले में कोतवाली के एसआई हरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि उक्त व्यक्ति से कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -   खटीमा: लोहियाहेड में शारदा नदी में अनियंत्रित होकर गिरी कार, चालक समेत पांच की मौत
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments