बलियानाला भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के 99 परिवारों का बेलवाखान में होगा विस्थापन…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। बलियानाला में भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र के उपचारात्मक कार्यों के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में शुक्रवार को जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अधिकारियों ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

 बैठक में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई विभाग एके वर्मा और उप जिलाधिकारी राहुल साह ने भूस्खलन प्रभावी क्षेत्र में अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी।  उपजिलाधिकारी ने बताया कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के 99 परिवारों के पुर्नवास को बेलवाखान में  लगभग 50 नाली भूमि  विस्थापित के लिए चिन्हित की गई है। जिलाधिकारी ने लोनिवि, आपदा, जलसंस्थान, विद्युत राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विस्थापित क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण करते हुए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्थाओं को आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिंचाई एवं शिक्षा विभाग को यह भी निर्देश दिये हैं कि भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र के तहत होने वाले कार्य के दौरान खतरे की जद में आने वाले जीआईसी काॅलेज के बच्चों को सीआरएसटी काॅलेज में शिफ्ट किया जाना है, उसका संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। साथ ही स्कूल के ट्रीटमेंट कार्य का स्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, ताकि भवन का फिर से निर्माण किया जा सके।  

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, उपजिलाधिकारी राहुल साह, योगेश मेहरा, लोनिवि अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र उप्रेती, सिंचाई अधिशासी अभियन्ता एके वर्मा, डीडी सती जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी शैलेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित, तहसीलदार नवाजिस खलीक, विद्युत एसडीओ प्रयाग पाण्डे, जलसंस्थान अधिशासी अभियन्ता डीएस बिष्ट, मल्लीताल सीआरएसटी काॅलेज प्रधानाचार्य मनोज पाण्डे, प्रधानाचार्या बिमला बिष्ट जीआईसी काॅलेज, प्रभारी प्रधानाचार्या रेखा नेगी,जीजीआईसी काॅलेज सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा- G- 20 सम्मिट को लेकर उत्तराखंड पूरी तरह तैयार...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments