आपदा के 7 साल बाद केदारनाथ में फिर मिले नरकंकाल।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पुलिस को केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के 4 नरकंकाल मिले हैं, इसके साथ ही बीते 4 दिनों से केदारनाथ धाम के आसपास के जंगलों में नरकंकाल खोजने का अभियान समाप्त हो गया है, इन चार नर कंकालों को मिलने के बाद अब केदारनाथ धाम में आपदा के कुल 703 नरकंकाल बरामद हो गये हैं, बीते वर्षा में 699 नरकंकाल कई अभियानों में बरामद हुए थे, बीते रोज केदारनाथ से गरुड़ चट्टी होते हुए गोमुखड़ा, तोषी, त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयाग की ओर गई टीम को गोमुखड़ा से नीचे गौरी माई खर्क के आसपास के क्षेत्र में खोजबीन के दौरान 4 नर-कंकाल बरामद हुए हैं, मिले नर कंकालों को बॉडी बैग में रख सोनप्रयाग लाया गया है, जहां पर विधिवत पंचायतनामा भरे जाने तथा डीएनए सैंपलिंग की कार्यवाही की गयी है, आज ही इन चारों नर कंकालों का मंदाकिनी व सोन नदी के संगम पर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

Ad