देहरादून के 36 वर्षीय मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपनाने के लिए जिलाधिकारी को भेजी अर्जी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून में एक 36 वर्षीय मुस्लिम युवक ने धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी के पास अर्जी लगाई है। उसने अर्जी में कहा है कि वह मुस्लिम धर्म को त्याग कर हिंदू धर्म अपनाना चाहता है। जिलाधिकारी को भेजी गई यह अर्जी लक्खीबाग निवासी युवक सईद अरशद की है। जिसमें उन्होंने से स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपनाने की इच्छा जताई है।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग

यही नहीं, इस मामले में उन्होंने जिलाधिकारी सोनिका से व्यक्तिगत रूप से भी मुलाकात का प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं होने पर उन्होंने ईमेल के माध्यम से अपनी अर्जी जिलाधिकारी को भेजी।

मामले में जिलाधिकारी सोनिका ने आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए अपर जिलाधिकारी को भेज दिया है। अपर जिलाधिकारी डॉ. बरनवाल का कहना है कि इस सम्बन्ध में डीजीसी से राय प्राप्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म मे परिवर्तन को लेकर कुछ अन्य आवेदन भी उन्हें मिले हैं। इन पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments