देहरादून में 239 हरिद्वार में 277 तो वहीं नैनीताल में 132 संक्रमित मामले आए सामने

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

स्वास्थ विभाग की ओर से जारी आज covid-19 के संक्रमित मामलों में 787 नए मरीजों की बढ़ोतरी हुई है जबकि आज प्रदेश में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत के मामले भी सामने आए हैं संक्रमित मामलों के आंकड़े देखें तो देहरादून में आज 239 हरिद्वार में 277 नैनीताल में 132 उधम सिंह नगर में 34 चमोली मैं 10, अल्मोड़ा में 16 ,बागेश्वर में 6 रुद्रप्रयाग में 12 जबकि उत्तरकाशी में 7 नए मामलों की पुष्टि हुई है राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 105498 पर पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 1744 हो गई है

यह भी पढ़ें -   सीएम आवास में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली, मची अफरा-तफरी

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments