आज 2731 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना को दी मात,एक्टिव केस की संख्या पहुंची 74114 ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून- राहत की खबर 2731 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना को दी मात

आज प्रदेश में मिले 5890 कोरोना पॉजिटिव मरीज

प्रदेश में आज कोरोना पॉज़िटिव 180 मरीजों की हुई मौत

राज्य में एक्टिव केस की संख्या पहुंची 74114 ,

सबसे ज्यादा देहरादून में आज 2419 और हरिद्वार में मिले 733 कोरोना पॉजिटिव

यह भी पढ़ें -   बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में वीआईपी दर्शन का शुल्क होगा ₹300, बोर्ड बैठक में लिया गया निर्णय...

नैनीताल में 232 और उधमसिंह नगर में मिले 919 पॉजिटिव

राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 244273

राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 3728

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज रुद्रप्रयाग में 73 टिहरी गढ़वाल में 415 उधम सिंह नगर में 919 उत्तरकाशी में 225 अल्मोड़ा में 80 बागेश्वर में पांच चमोली में 229 चंपावत में 73 देहरादून में 2419 हरिद्वार में 733 नैनीताल में 232 पौड़ी गढ़वाल में 272 पिथौरागढ़ में 215 संक्रमित मरीज सामने आये हैं

यह भी पढ़ें -   अक्षय तृतीया पर यमुनोत्री धाम के खुलेंगे कपाट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments