हल्द्वानी: नाती-पोतों और बुजुर्ग बेटों ने धूमधाम से मनाया घर की 101 साल की महिला का जन्मदिन…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कहते हैं घर में बुजुर्गों का होना बेहद जरूरी है, क्योंकि उनके आशीर्वाद से हम सब अपने जीवन में कुछ भी करने की प्रेरणा लेते हैं और हमारा परिवार उनके आशीर्वाद से चलता है। घर के बुजुर्ग बरगद के उस पेड़ की तरह होते हैं जो खुद धूप लेने के बावजूद अपने बच्चों को छाव देते है।

वर्तमान का समाज आधुनिकता से भरा है, आज के युग में कई ऐसे बुजुर्ग हैं, जिनको उनके बच्चों का सहारा नहीं मिल पाता, कुछ ऐसे बुजुर्ग हैं जिनके घर के बच्चे सात समुंदर पार से भी उनसे मिलने आते हैं और उनके जन्मदिन को बड़े ही भव्य तरीके से मनाते हैं।

आज हम बात कर रहे हैं 101 वर्षीय हरिप्रिया सनवाल जिनका आज जन्मदिन है, उनके जन्मदिन के मौके पर उनके तीन बेटे बेटियों और उनके नाती पोतों ने उनके जन्मदिन को बहुत यादगार तरीके से मनाया, जिसमें उनके कई सारे रिश्तेदार और करीबी मित्र भी शामिल हुए, हरिप्रिया सनवाल के पति की मृत्यु वर्ष 2011 में हो गई थी, उसके बाद से वह कभी हल्द्वानी और कई नैनीताल रहती हैं।

जहां उनका अपना घर है, मूलतः वह कोटाबाग की रहने वाली है, उनके जन्मदिन के मौके पर अमेरिका से उनका पोता भी आया है, आज जन्मदिन के मौके पर उनकी कई पुस्ते मौजूद रही, उनके जन्मदिन को इस तरीके से मनाया कि वह मौजूद रिश्तेदारों और करीबी मित्र गदगद नजर आए,

यह हम सबके लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण है कि हमें कैसे अपने घर के बुजुर्ग का आदर सम्मान और उनको साथ लेकर चलना चाहिए जो पूरे समाज के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, इस जन्मदिन का आयोजन हल्द्वानी के बरेली रोड स्थित जैस्मिन ग्रैंड बैंक्विट हॉल में किया गया, जिसके मालिक इंद्रजीत अरोरा और उनके पुत्र ने हरिप्रिया सनवाल के 101 जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की।

101 साल की जिंदादिल खुशमिजाज स्वस्थ इंटरनेट पर एक्टिव क्रिकेट देखने की शौकीन हरिप्रिया सनवाल के बेटे बेटियो नाती पोते ने उनका जन्मदिन एक शानदार उत्सव की तरह मनाया।

Ad