यहाँ 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी कार , बाल बाल बचा परिवार ,चार लोग हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे में निगलाट के समीप एक कार खाई में गिर गई। इस हादसे में परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी को सीएचसी भवाली में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। परिवार के लोग बागेश्वर को जा रहे थे।गुरुवार को चालक चंदन सिंह(46) दिल्ली से कार संख्या एचआर 61 डी 2951 में एक परिवार के चार सदस्यों को लेकर बागेश्वर की ओर जा रहा था।

यह भी पढ़ें -   बारिश के बाद नैनीताल की किलबरी रोड पर उभरी नई दरारें...भू धंसाव की आशंका...


निगलाट के समीप कार अनियंत्रित हो गई और बैरियर तोड़कर 100 फिट गहरी खाई में जा गिरी कार नीचे ढलान में अटक गई। जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे में चालक चालक चंदन सिंह, विसम्‍भर दत्त सती(42) सीता(40) पत्नी विसम्‍भर दत्त , खुशबू(14) पुत्री विसम्‍भर दत्त, नीरज(11) पुत्र विसम्‍भर दत्त घायल हो गए। घायलों को खाई से निकालकर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवाली लाया गया। मामूली चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें -   नयना देवी मंदिर में दर्शन करने से दूर होते हैं आंखों के रोग
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments