हल्दुचौड़। लालकुआं के बिंदुखत्त्ता क्षेत्र में बीते दिनों कक्षा 8 में पढ़ने वाली नाबालिक के साथ हुए दुराचार के मामले में लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्राओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। कुमाऊँ विश्विद्यालय के छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा के नेतृत्व में हल्दुचौड़ पुलिस चौकी मे सैकड़ो छात्र-छात्राओं, समाजसेवियों ने तत्काल महिला सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
इस दौरान बिंदुखत्त्ता में हुए इस घटनाक्रम की जांच को तत्काल फास्ट्रेक कोर्ट ने शिफ्ट करने व दोषीयो के विरुद्ध चार्ज शीट में सख्त से सख्त धाराएं लगाने की मांग की गई। इस दौरान छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सचिन फुलारा, समाजसेवी पीयूष जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष कार्तिक रजवार, छात्रसंघ उपाध्यक्ष साहिल शर्मा, संस्कृतिक सचिव तनुजा सागर, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष कन्हैया भट्ट, छात्रसंघ सचिव खजान चंद्र आर्य, छात्र नेता प्रतिक जोशी, छात्रा उपाध्यक्ष उर्मिला कोरंगा,छात्र नेत्री नेहा बोरा, पंकज जोशी, करण दुमका, किसान नेता सुब्रत विश्वास, उत्तराखंड बेरोजगार संघ कुमाऊं संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, प्राउड पहाड़ी समिति अध्यक्ष गणेश धामी,छात्र नेता कन्हैया भट्ट, तनुजा, क्षितिज जोशी,गणेश भट्ट, अमित,शिवानी जीना, संजना राणा, राज चौहान,अनुज सूयाल, जन्मेजय उप्रेती, हर्षित,नीरज उप्रेती,सचिन शाही, मयंक कांडपाल,शालिनी पवार, अविनाश कोहली, कार्तिक गोस्वामी,दीपक पांडे आदि दर्जनों छात्र-छात्राएं व समाजसेवी मौजूद रहे।