ग्रामीणों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ, पेड़ों का महत्व जाना…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


नैनीताल। वन विभाग द्वारा देवीधूरा ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित की। बैठक में वन विभाग ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।
शुक्रवार को देवीधूरा में वन विभाग ने ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक में ग्रामीणों को पेड़ो के महत्व के विषय मे बताया गया।

इस दौरान जंगलों में लगने वाली आग से होने वाले नुकशान के विषय में भी बताया। इस दौरान ग्रामीणों से जंगलों को बचाने व गाँव को प्लास्टिक मुक्त बनाने की भी अपील की। जिसको लेकर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पांडे, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र रावत, वन बीट अधिकारी ज्योति मेलकानी, राधा व दिनेश चंद्र, बालम सिंह, लक्ष्मण सिंह व भूपाल सिंह समेत समस्त ग्रामीण मौजूद थे।

Ad