केदारनाथ हाईवे पर जबरदस्त भूस्खलन से मलबे में एक वाहन दब गया। वाहन में पांच लोग सवार थे। इन सबकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शाम को फाटा (तरसाली ) के पास सडक के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर सडक पर एक वाहन के मलबे में दब गया। पुलिस की सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ को सूचना दी।
सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF ,SDRF, पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही । आज पुन रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के मध्यम से मलवे को हटाया गया मलवे मे एक वाहन uk 07 TB6315 (swift dzire tours) जिसमे 5 ब्यक्ति सवार थे जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे मे मृत अवस्था मे पाये गये।
मृत व्यक्तियों में जिगर आर मोदी, देसाई महेश ,मनीष कुमार,मिन्टु कुमार, पारिक दिव्याश शामिल है। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की गई है। पुलिस द्बारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।