उत्तराखंड :- कोविड नियमो का पालन न करने के चलते, 20 दिन में प्रदेश वासियों ने दे डाला 5 करोड़ रुपए जुर्माना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से प्रशासन को कोविड-19 के नियमों का का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन इस गंभीर संक्रमण के चलते लगातार हो रही मौत के बाद भी लोग नियमों को ताक पर रखकर लापरवाही बरत रहे हैं

मास्क सोशल डिस्टेंसिंग जैसे महत्वपूर्ण बचाव के पहलुओं पर लापरवाही बरतने के चलते महज 20 दिन के भीतर पुलिस ने राज्य भर में 3 लाख से अधिक ऐसे मामलों में कार्यवाही करते हुए लगभग 5 करोड रुपए का जुर्माना वसूल किया है लेकिन बावजूद इसके इस गंभीर बीमारी के प्रति लोग सचेत होते दिखाई नहीं दे रहे हैं

वही इस कोविड काल के दौरान उत्तराखंड पुलिस न सिर्फ सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी कर रही है बल्कि नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है लेकिन इतनी बड़ी तादाद में कार्रवाई होने के बाद भी लोग इस गंभीर बीमारी के प्रति सचेत नहीं हो रहे हैं लिहाजा रोजाना बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करने को लेकर पुलिस विभाग की कार्रवाई जारी है

Ad Ad