अब यूपी की सडकों से होकर दिल्ली समेत इन राज्यों तक दौड़ सकेगी उत्तराखंड परिवहन की बसें ,यूपी से मिली हरीझंडी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोविड-काल के दौरान रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया था वहीं अब संक्रमण से राहत मिलने के साथ ही एक बार फिर बसों का संचालन धीरे-धीरे शुरू हो रहा है राज्य के अंदर बसों के संचालन के बाद अब उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड रोडवेज की बसों को अपनी सीमाओं में चलाने की अनुमति दे दी है जिसके बाद अब उत्तराखंड से दिल्ली और अन्य प्रदेशों तक जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सकेगी, कोरोना संक्रमण के चलते कई राज्यों ने दूसरे राज्यों की बसों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगाई थी जिससे दिल्ली समेत अन्य कई राज्यों तक जाने में खासी मुश्किलें आ रही थी उत्तर प्रदेश से मिली अनुमति के बाद अब बसों का संचालन पुराने रूट से हो सकेगा

बसों के संचालन को लेकर हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन प्रभारी डी एन जोशी ने बताया कि आदेश प्राप्त हो चुके हैं यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए जल्द से जल्द तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी उन्होंने बताया कि कोशिश की जा रही है कि आज ही 2 से 3 बसें रवाना कर दी जाए

Ad Ad