टिहरी :- पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार पर्वतीय क्षेत्र में हो रही बरसात एवं भूस्खलन के चलते स्थिति और खतरनाक होती जा रही है जिसके चलते आए दिन घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है ताजा मामला जनपद के घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग का है जहां खाई में एक डंपर गिरने की खबर सामने आ रही है यहां धोपरधार के समीप एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा । इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।जानकारी के अनुसार घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर एक डंपर गहरी खाई में गिर गया। हादसा धोपरधार के समीप हुई। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व मृतक की पहचान राम बहादुर (35) पुत्र मुहर बहादुर निवासी क्रेसर प्लांट सांकरी घुत्तू के रूप में की । पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
उत्तराखंड:- डंपर खाई में गिरने से चालक की दर्दनाक मौत
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें