उत्तराखंड :- गुलदार का आतंक ,खेत में काम कर रही महिला को बनाया अपना निवाला ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में वन्यजीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है ,पिछले कुछ समय से लगातार वन्य जीवो और मानव संघर्ष की घटनाये लगातार सामने आ रही है ,ताज़ा मामला पौड़ी के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत ग्राम डबरा सामने आया है ,ग्राम डबरा निवासी गोदांबरी देवी 52 वर्ष पत्नी ललित मोहन सुंद्रियाल गांव से कुछ दूर खेत में कार्य कर रही थी।

अचानक गुलदार ने उस पर हमला कर दिया, जिसमें उनकी मौत हो गई। गुलदार ने गोदांबरी देवी का पूरा चेहरा खराब कर दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने गुलदार को भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन गुलदार इसके बाद भी नहीं भागा। सूचना मिलने के बाद गांव से अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे

काफी हो हल्ला के बाद गुलदार शव को छोड़ झाडि़य़ों की ओर चला गया। ग्रामीण सुधीर सुंद्रियाल ने बताया कि घटना की सूचना वन महकमे को दे दी गई है। बताया कि दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।गुलदार के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना के बाद गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है।

Ad Ad