कोविड-19 को लेकर वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से प्रदेश में शुरू होने जा रहा है जिसके लिए सरकार की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वैक्सीनेशन निर्माण में लगे वैज्ञानिकों का आभार जताते हुए कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए प्रदेशवासियों को इसे लेकर कोई भी भ्रम नहीं होना चाहिए केंद्र की ओर से प्रदेश को पहली खेप 113000 व्यक्ति के रूप में मिली है
जिसमें से प्रथम चरण में 50,000 हेल्थ वर्कर को यह वैक्सीन लगाई जाएगी कोविड-19 के वैक्सीनेशन को लेकर राज्य में नोडल अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 जनवरी से राज्य के समस्त जनपदों के 13 चिकित्सालय पर वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा प्रथम चरण में देहरादून में पांच हरिद्वार उधमसिंह नगर में 44 नैनीताल में तीन और अन्य जनपदों में दो दो जगहों पर टीकाकरण के लिए कैंप लगाए जाएंगे इसके साथ ही टीकाकरण के दौरान भारत सरकार की गाइडलाइन का शक्ति के साथ पालन किया जाएगा वहीं महानिदेशक ने सभी जनपदों को निर्देश दिए हैं कि वह प्रथम खुराक देने के दौरान इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें 50% वैक्सीन दूसरी खुराक के लिए भी सुरक्षित रखनी है