उत्तराखंड :- ओमीक्रोन और कोरोना के बढ़े मामले ,एक मरीज की मौत, 118 नए मामले

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून- उत्तराखंड में ओमीक्रोन के मामले बढ़ने लगे हैं। आज कोरोना के इस वेरियंट की चार और लोगों में पुष्टि हुई है। इस तरह प्रदेश में ओमिक्रोन के अब तक आठ मामले सामने आ चुके हैं।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओमिक्रोन से ग्रसित पाए गए लोगों में तीन युवक और एक लड़की शामिल है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज लैब द्वारा 4 मरीजों की कोविड-19 सैम्पल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के उपरान्त की गयी जिनोम सिक्वेन्सिग अनुसार सभी 4 मरीजों में ओमिक्रोन वैरियन्ट के होने की पुष्टि हुई है, वहीं राज्य के 08 जनपदों में आज कोरोना वायरस के 118 नये मामले सामने आए है। राज्य में आज एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है। राज्य में आज कोरोना के कुल 118 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 345205 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 34 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 331185 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।शनिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 118 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई।जिनमें देहरादून जिले से 85 ,हरिद्वार से 08 , नैनीताल जिले से 07, उधमसिंह नगर से 03 , पौडी से 07, टिहरी से 0, चंपावत से 02 , पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 05, बागेश्वर से 03, चमोली से 0 , रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 01 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

Ad Ad