उत्तराखंड – अब विवाह समारोह में शामिल होना है तो अपनी जेब में रखनी होगी कोविड RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट .

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड में अब अगर आपको शादी समारोह में शामिल होना है तो अपनी जेब में rt-pcr की नेगिटिव रिपोर्ट रखना अनिवार्य होगा,उत्तराखंड सरकार ने शादियों में शामिल होने वाले 20 लोगों के लिए भी नई गाइडलाइन जारी करने वाली है, जिसके तहत शादी में शामिल होने वाले सभी 20 लोगों को भी कोविड टेस्ट की rt-pcr रिपोर्ट जेब में रखनी होगी।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि शादियों की वजह से कोरोना न फैले इसको लेकर सरकार ने तय किया है कि जो लोग अब शादी में शामिल होंगे उन सभी लोगों को rt-pcr की नेगिटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी।ऐसे में वर वधु के साथ ही समारोह में शामिल होने वाले दोनों पक्षों के लोगो को कोविड रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा

advertisement
Ad Ad