कोरोना की दूसरी लहर के चलते बंद हुए स्कूल एक जुलाई से फिर खोले जा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग ने फिर से स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कल स्कूल खोलने को लेकर समीक्षा भी कर ली है। अधिकारी स्कूल खोले जाने के पक्ष में हैं।इस मामले में मुख्यमंत्री तीरथ रावत से वार्ता के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। शिक्षा मंत्री ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कोरोना में लगातार कमी को देखते हुए अधिकारियों ने मंत्री से एक जुलाई से स्कूल खोलने की सिफारिश की।
जानकारी के अनुसार बैठक में कोरोना मानकों का पालन करते हुए स्कूल खोले जाने के पक्ष में सहमति बनी है । स्कूलों में 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि ज्यादा समय स्कूल बंद रहना छात्र हित में नहीं है। इस पर सीएम से बातचीत और निर्देश के बाद निर्णय ले लिया जाएगा।