हल्द्वानी पुलिस ने कोतवाली में मंडी थाना क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फरार है। 30 दिसंबर को तौफीक उर रहमान ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि नौकर द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर ₹455000 चोरी कर लिए गए। आरोपी ने पैसे उनकी मंडी में स्थित आडत की अलमारी से चोरीकिया। मामले के खुलासे के लिए एस आई प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया।
पुलिस ने घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया इस क्रम मे दि0 06/01/2022 को पुलिस टीम द्वारा 1-अभि0 सोनू पुत्र रामधनी निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष 2- शिव सिंह पुत्र हृदय लाल साहू निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष को दिनेशपुर मोड़ रूद्रपुर उधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया ।अभि0गणओं से पूछताछ करने पर मुकदमावाला से संबंधित चोरी गये रूपये 04 लाख 3 हजार रू0 पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है । पूछताछ करने पर अभि0 सोनू ने बताया कि हल्द्वानी में जिस आडत में मैं काम करता था वहीं से हम दोनों ने अलमारी से पैसे चुराए थे जिसमें से 50 हजार रूपये मैने अपने ससुरमहंगुलाल निवासी भोगवापुर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 को दिये हैं जिसकी गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है गिरफ्तार/फरार अभियुक्तगण
1-अभि0 सोनू पुत्र रामधनी निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
2- शिव सिंह पुत्र हृदय लाल साहू निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष
3-फरार अभि0 महंगुलाल निवासी भोगवापुर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0अभि0गण से बरामदगीः- रूपये 4 लाख 3 हजार रू0
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विजयपाल चौकी प्रभारी मण्डी
2- उ0नि0 प्रकाश चन्द्र
3- कानि0 अरूण राठौर
4- कानि0 विरेन्द्र सिंह
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को ₹1000 बतौर इनाम देने की घोषणा की है।