
रुद्रपुर- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत रुद्रपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां खाना बनाते हुए किचन के गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली जिससे पिता-पुत्र की मौत हुई है जबकि पत्नी सदमे में चले गई। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में खाना बनाते समय सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग गयी जिसमें पिता और दो वर्षीय पुत्र की जलकर मौत हो गयी। जबकि पत्नी सदमे में चले गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर फायर व पुलिस कर्मी पहुँचे। वही शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

