कोविड के चलते राज्य में लंबे समय से बंद डिग्री कॉलेज अब सरकार खोलने की तैयारी में है। सरकार ने ऐसे संकेत दिए हैं। फिलहाल छात्र आएंगे या नही इसको लेकर तय नही किया गया है।कोरोना महामारी के कारण सभी डिग्री काॅलेज फिलहाल बंद हैं। काॅलेजों में सरकार ने समय से पहले अवकाश भी घेषित कर दिया था। अब सरकार ने तय कर लिया है कि सभी विश्वविद्यालय ओर डिग्री काॅलेजों को खोल दिया जाएगा।उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि कोविड के बढ़ते प्रभाव के चलते काॅलेजों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किए गया था, जिसे बाद कोविड कफ्र्यू के चलते अवकाश को बढ़ाया गया था। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 जनू से प्रदेश के सभी महाविद्यालय और डिग्री कालेज खोल दिए जाएंगे। छात्रों का प्रवेश अभी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सरकार चर्चा कर रही है। इसके बाद फैसला लिया जाएगा।
उत्तराखंड :- (बड़ी खबर) सरकार ने की राज्य में विश्वविद्यालय और डिग्री कालेज खोलने की तैयारी ,इस दिन खुलेंगे कॉलेज
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें