उत्तराखंड :- जेसीबी के ऊपर गिरा पत्थर , ऑपरेटर की दर्दनाक मौत ।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रदेश में भूस्खलन और पहाड़ी दरकने के चलते अब तक कई दर्दनाक घटनाएं सामने आ चुकी है , बीते कुछ दिन पहले नैनीताल में पर्यटक पति पत्नी के वाहन के ऊपर बोल्डर गिरने से पति की मौत हुई, उसके बाद बद्रीनाथ मार्ग में एक प्रवक्ता की कार पर बोल्डर गिरने का दर्दनाक हादसा सामने आया वही चंपावत जिले में nh-09 में बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी

आज एक बार फिर टनकपुर जौलजीबी मार्ग पर आंतरिक मार्ग बनाते समय जेसीबी के ऊपर एक विशालकाय बोल्डर गिर गया जिसकी चपेट में आकर जेसीबी चालक की दर्दनाक मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक खिरद्वारी की तरफ इन दिनों विधायक निधि से 3 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है शनिवार को भी सड़क कटिंग का कार्य का जा रहा था इस दौरान अचानक पहाड़ से एक बोल्डर जेसीबी मशीन के ऊपर गिर गया जिसकी चपेट में आने से बागेश्वर निवासी 24 वर्ष के ऑपरेटर भास्कर तिवारी पुत्र भुवन चंद्र तिवारी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही तामली थाना प्रभारी अनुराग सिंह टीम सहित पहुंचे उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है

Ad Ad