उत्तराखंड से हुई थी तिरुपति के लिए लड्डू में प्रयोग होने वाली घी की आपूर्ति, टीम ने लिए सैंपल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पूरे देश में तिरूपति देवस्थानम में मिलावटी घी, एवं चर्बी मिले घी का मुद्दा चर्चाओं में है। यह घी उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के भगवानपुर तहसील के चौल्ली शहाबुद्दीनपुर स्थित भोले बाबा आरोगैनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लि. से सप्लाई किया गया था।

आंध प्रदेश के वाणिज्य कर विभाग की ओर से छानबीन में बड़ी गड़बड़ी मिली है। इस संबंध में आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से संपर्क साधा है। जून एवं जुलाई माह मे बड़े पैमाने पर इस फैक्ट्री से घी की सप्लाई की गई है।

उत्तराखंड से तिरुपति के लिए लड्डू में प्रयोग होने वाले घी की आपूर्ति हुई थी। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में मिलावटी घी की सप्लाई करने वाली फैक्ट्री भोले बाबा आर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार जिले के भगवानपुर स्थित चौल्ली शाहाबुद्दीनपुर में है। रविवार को आंध्र प्रदेश की एक टीम जांच के लिए भगवानपुर पहुंची है। टीम ने यहां घी के सैंपल भी लिए।

फैक्ट्री के मालिक व प्रबंधक के मोबाइल फोन बंद हैं। दस साल से चल रही इस फैक्ट्री में दूध व घी बनता है। इसकी सप्लाई बाहर होती है। वरिष्ठ खाद्य संरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पांडे ने बताया कि टीम इसकी जांच कर रही है।

Ad Ad