उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में एक बार फिर से बाघ के हमले में ग्रामीण व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मामला है तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के किशनपुर रेंज के प्लाट संख्या 25 का है। जहां पर एक बाघ ने व्यक्ति को घायल कर दिया है, हमले के दौरान बाघ ने हमला कर व्यक्ति के सर के ऊपर गहरे घाव किए हैं
वन विभाग के रेंजर जीवन चंद्र उप्रेती ने घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है। घायल व्यक्ति बनबसा का रहने वाला है, जिसका नाम किशोर पांडे बताया जा रहा है, वहीं वन विभाग के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। साथ ही वन विभाग द्वारा बाघ की तलाश में लगातार जंगल की ओर कांबिंग की जा रही है
यहाँ बाघ ने ग्रामीण पर हमला कर किया गंभीर रूप से घायल ,कॉम्बिंग में जुटा वन विभाग
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें