एक मई से पटुवाडांगर से हल्द्वानी जाने वाली गाड़ियां वन वे संचालित होंगी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

होटल की बुकिंग होने पर ही मिलेगा शहर में प्रवेश

पर्यटन सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी ने ली बैठक

नैनीताल। आगामी एक मई से पटुवा डांगर से हल्द्वानी जाने वाली गाड़ियों को वन वे संचालित किया जाएगा। नैनीताल शहर में यात्रियों को आने से पहले पंजीकृत होटल और होमस्टे का ऑनलाइन पंजीकरण  होगा। बिना बुकिंग वालों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

पर्यटन सीजन को  देखते हुए जिलाधिकारी  धीराज सिंह गर्ब्याल ने राज्य अतिथि गृह नैनीताल में बुधवार  को संबंधित अधिकारियों ,पुलिस और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। गर्ब्याल ने पुलिस विभाग को निर्धारित यातायात रूपरेखा तय करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि रूसी बाईपास एवं उसके दोनों ओर सीसी कैमरे, शौचालय, साफ सफाई, विद्युत, पानी की शीघ्र ही व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त , सीओ नैनीताल एवं उप जिलाधिकारी को रूसी बाईपास व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने सोलर लाइट लगवाने को मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने लोनिवि को मुख्य मोड़ पर मिरर लगाने के साथ ही नैनीताल से हनुमानगढ़ी पर अवैध रूप से रेता बजरी को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को नैनीताल से हल्द्वानी सड़क मार्ग पर अव्यवस्थित रूप से लगाए गए हार्डिंग्स को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।

बैठक में एसएसपी पंकज भट्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथ जोशी, क्राइम एसएसपी जगदीश चंद्र, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय महाप्रबंधक केवीएन एपी बाजपेई,अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सीओ नैनीताल विभा, उप जिलाधिकारी राहुल के साथ ही व्यापार से जुड़े मारुति नंदन साह, त्रिभुवन फर्त्याल,आलोक साह ,दीपक मटियाली, के साथ ही अधिकारी एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जाम से बचने के लिए पुलिस फोर्स बढ़ाने के लिए निर्देश

  जिलाधिकारी ने तल्लीताल चुंगी पर आए दिन लगने वाले जाम संज्ञान लेते हुए  संबंधित को अतिरिक्त कर्मचारी बढ़ाने, पुलिस विभाग को बीडी पांडे स्थान पर सड़क मार्ग को वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध, नगर पालिका को शहर में स्ट्रीट लाइट ,साफ सफाई व्यवस्थाएं, रूसी बाईपास से नैनीताल तक शटल सेवा प्रति यात्री रेट निर्धारित, कुमाऊँ विकास मंडल निगम द्वारा संचालित पेट्रोल पंप में कर्मचारी बढ़ाने एवं तेल का टैंकर दिन में प्रतिबंधित तथा 24 घंटे संचालित करने के साथ ही निर्देश दिए।

बिना पंजीकरण के चल रहे  होटल और होमस्टे
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में नैनीताल शहर में लगभग 270 होटल एवं 80 होमस्टे पंजीकृत हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने सभी गैर पंजीकृत होटल संचालकों से अपील की है, कि वह जल्द ही पर्यटन में अपना पंजीकरण करा लें।  इसके  अलावा जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए है कि शहर के सभी संचालित होटलो एवं होमस्टे का तत्काल पंजीकरण करना सुनिश्चित करें तथा उनकी सूची संबंधित निर्धारित तीन स्थानों पर यात्रियों की सुविधा के लिए साइन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सूची को भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से शेयर करना भी सुनिश्चित करें तथा पंजीकृत होटलों में पार्किंग की व्यवस्था करना भी अनिवार्य होगी।

Ad Ad