नैनीताल में अवैध रूप से बन रहे तीन मंजिला निर्माणाधीन भवन को किया गया ध्वस्त…

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नैनीताल। हल्द्वानी के बाद अब नैनीताल में भी अवैध निर्माणों पर प्राधिकरण का डंडा चलना शुरू हो गया है। बुधवार को जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम ने अयारपाटा काशीपुर हाउस क्षेत्र में निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।

बुधवार को पुलिस व पीआरडी जवानों की मौजूदगी में प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में सैय्यद सिद्दीकी,अशोक सिंह, केसी बाबा, दीपक सनवाल द्वारा अयारपाटा काशीपुर हाउस क्षेत्र में अवैध रूप से बनाए जा रहे तीन मंजिला भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान 50 से ज्यादा मजदूरों को ध्वस्तीकरण कार्रवाई पर लगाया गया था।

सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि निर्माणकर्ता को 23 जनवरी को 15 दिन के अंदर स्वयं ध्वस्तीकरण के निर्देश दिए गए थे, लेकिन 15 दिन पूरे होने के बाद भी जब निर्माणकर्ता द्वारा भवन को ध्वस्त नहीं किया गया तो टीम द्वारा भवन को ध्वस्त किया जा रहा है।

Ad Ad