नैनीताल: कोरोना का खौफ खत्म! लोग कोविशील्ड वैक्सीन डोज लगाने में नहीं दिखा रहे रुचि।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जिले में गुरुवार से कोविशील्ड वैक्सीन लगनी बंद हो जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को मिली कोविशील्ड की डोज 9 फरवरी को एक्सपायर हो रही है। जिन लोगों ने कोविशील्ड की डोज नहीं लगाई है, उनके पास बुधवार तक का ही समय है।

स्वास्थ्य विभाग ने जिले में करीब 19 वैक्सीनेशन केंद्र बनाये हैं। जिससे लोगों को अधिक से अधिक कोविड की प्रिकॉशन डोज लग सके। लेकिन लोग वैक्सीन लगाने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। इसका जिले में चलाया गया दो दिवसीय अभियान काफी धीमा रहा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जिले में 987 लोगों को कोविशील्ड और 46 को कोवैक्सीन लगी है।

यह भी पढ़ें -   शराब सस्ती और बिजली,पानी मंहगा ये कैसा जनहित : डा. कैलाश पाण्डेय

विभाग को प्राप्त कोविशील्ड की डोज 9 फरवरी को एक्सपायर हो जाएगी। विभाग के पास 600 डोज शेष बची हैं। वैक्सीन बबार्द न हो, इसके लिए जगह-जगह टीमें भेजकर डोज लगाने का प्रयास किया जायेगा। डा. शर्मा ने बताया कि विभाग के पास कोवैक्सीन की 5800 डोज बची हैं। मार्च माह से कोवैक्सीन भी लगनी बंद हो जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील की है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल: जमरानी बांध निर्माण शुरू नहीं होने पर हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट...
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments