स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अक्सर अपनी लिखावट को लेकर काफी उत्साह रहता है कि उनकी हैंडराइटिंग आकर्षक बने, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दुनिया की सबसे खूबसूरत राइटिंग किसकी है। जी हां आज हम आपको बताते हैं ऐसी स्टूडेंट के बारे में।
वर्ल्ड की बेस्ट हैंडराइटिंग के लिए नेपाल की एक स्कूल छात्रा को यह खिताब मिला हुआ है। उसकी लिखावट दुनिया की सबसे खूबसूरत लिखावट बन गई है। प्रकृति मल्ला नाम की यह छात्रा अपनी खूबसूरत लिखावट को लेकर चर्चा में है। आप भी अगर उनकी लिखावट देख लेंगे तो मुरीद हो जाएंगे। इतनी खूबसूरत तरीके से वह लिखती हैं।
अब प्रकृति 16 साल की हो गई है। 14 साल की उम्र में उन्होंने नेपाल के सैनिक आवासीय महाविद्यालय में 10वीं कक्षा की पढ़ाई की, लेकिन प्रकृति मल्ला की लिखावट वाले पन्ने अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग उसकी हैंडराइटिंग देखकर चकित हैं। लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
साल 2022 में नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूतावास ने प्रकृति मल्ला को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें बताया था कि प्रकृति को संयुक्त अरब अमीरात के 51वें स्पिरिट ऑफ द यूनियन के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
विशेषज्ञ भी उनकी लिखावट देखकर चकित हैं. रिसर्च भी हो रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि प्रकृति की लिखावट में हर अक्षर के बीच का अंतर बराबर होता है, इसलिए वह इतनी सुंदर नजर आती है, जबकि अन्य लोगों के साथ ऐसा नहीं होता है।
प्रकृति मल्ला को उनकी उत्कृष्ट लिखावट के लिए नेपाल सशस्त्र बल से पुरस्कार भी मिला है। कुछ दिनों पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह हर अक्षर को बड़े ही सधे हुए अंजाम में और बड़े ही सुंदर ढंग से लिखित हुई दिख रही थी। उनका वीडियो और लिखावट के पेज सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहे हैं।