उत्तराखंड – प्रदेश में विभिन्न विभागों व नगर निकायों में लिपिक के रिक्त 300 पदों के लिए 15 मार्च से ऑनलाइन परीक्षा होने जा रही है ,जिसके लिए त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। रिक्त पदों के सापेक्ष लगभग २० हज़ार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों में आशुलिपिक के 158 पदों के लिए 8,226 आवेदन हुए हैं, जबकि स्थानीय निकायों में लेखा लिपिक के 142 पदों के लिए 11,723 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आठ मार्च से आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर ऑनलाइन प्रवेश पत्र उपलब्ध हो जाएंगे। अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
वही इस बार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षाओ के लिए पहली बार टेबलेट का प्रयोग करने जा रही है ,ऑनलाइन परीक्षा के लिए पर्याप्त कम्प्यूटर केंद्रों की कमी के चलते आयोग ने यह फैसला लिया है त्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने टैबलेट पर परीक्षा को लांच किया। उन्होंने कहा कि इससे महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में अभ्यर्थियों को रहत मिलेगी