कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने बालिका दिवस पर अपने दिये बयान को लेकर दी सफाई, कहा- मैंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं कहा था, माफी मांगता हूं।
बुधवार को हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में बंशीधर भगत ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने मंगलवार को बालिका दिवस के मौके पर दिए अपने बयान को लेकर माफी मांगी। कहा कि उन्होंने किसी की भावना को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं कहा था, उनका देवी देवताओं का अपमान करने का कोई भी इरादा नहीं था।
वह अपने शब्दों को वापस लेते हैं और विनम्रता से माफी मांगते हैं। उनका भावार्थ काफी सहज हो गया था, जिससे कई आहत हुए। मालूम हो कि मंगलवार को हल्द्वानी में भाजपा विधायक बंशीधर भगत ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा था कि विद्या के लिए सरस्वती को पटाते हैं, शक्ति के लिए दुर्गा को और धन के लिए लक्ष्मी को। जिसकी काफी आलोचना हो रही थी।