पहाड़ो में लैंडस्लाइड का दौर जारी , भरभरा कर गिर रहे हैं पहाड़ , देखिये वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पहाड़ी क्षेत्रो में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन जारी है। ऐसे में शहरों को जोड़ने वाले रास्ते भी ब्लॉक हो रहे हैं, बीते दिनों पहले ज्योलीकोट-भवाली मार्ग में भी मलबा आने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था और सड़क पूरी तरीके से ब्लॉक हो गई थी। वही आज टनकपुर से चंपावत को जाने वाले रास्ते में चलथी के पास अचानक पहाड़ी भरभरा कर जमीदोष हो गई है।

सड़क के किनारे खड़े लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आ रहे है, यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों के कैमरे में कैद कर ली, आप देख सकते हैं किस तरीके से सड़क के ऊपर से पहाड़ ताश के पत्तों की तरह ढह कर नीचे की तरफ आ रहा है। गनीमत यह रही कि जान माल का नुकसान नहीं हुआ, फिलहाल सड़क ब्लॉक हो गई है, स्थानीय प्रशासन की मदद से सड़क को खोलने का काम किया जा रहा है पुलिस व प्रशासन द्वारा राजमार्ग को खोले जाने के प्रयास किये जा रहे है । आज राजमार्ग खुलने की सम्भावना नही है। अतः सर्वसम्मानित जनता से अपील की जाती है कि राजमार्गखुलने तक उक्त मार्ग का प्रयोग न करें । यदि टनकपुर –चम्पावत आना जाना अति आवश्यकिय है तो लोहाघाट देवीधूरा हल्द्वानी टनकपुर मार्ग का प्रयोग कर सकते है

Ad Ad