नैनीताल। वन भूमि पर अतिक्रमण मामले में वन विभाग सक्रिय हो गया है। इसके लिए वन क्षेत्र में अवैध रूप से बनी मजारों को अब तोड़ने का काम किया जा रहा है । वन विभाग ने बृहस्पतिवार को मल्लीताल आयारपाटा क्षेत्र में बनी मजार को तोड़ दिया।
बता दें कि बीते कई समय से वन विभाग की भूमि में अतिक्रमण मामलों में वन विभाग चिन्हित कर नोटिश जारी कर रहा था। अब वन भूमि में अतिक्रमण को लेकर वन विभाग सख्त हो गया है।
जिसके चलते गुरुवार को मल्लीताल आयारपाटा क्षेत्र में वन विभाग ने पहाड़ी वाले सैय्यद बाबा की मजार को तोड़ दिया है। वह क्षेत्राधिकारी प्रमोद तिवारी ने बताया कि वन भूमि में किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तोड़ दिया जाएगा। आगे भी अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान वन दरोगा संतोष गिरी, हरीश चंद्र, हरीश राणा, राजेन्द्र वर्मा, मीना बोरा, हेमा आदि वन कर्मी मौजूद रहे।