बड़ी खबर :-15 जून तक फिर बढ़ाया गया राज्य में कोविड कर्फ्यू, आदेश हुआ जारी ,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर सामने आयी है राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 1 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है अब राज्य में 15 जून सुबह 6:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए आदेश में स्पष्ट कहा गया है जिलों के जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में कोरोनावायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए छूट जारी करेंगे इसके अलावा इस सप्ताह शराब की दुकानें भी 3 दिन खोली जाएंगी साथ ही साथ ही 9 जून और 14 जून को राशन की दुकानें को लेंगे जबकि शराब की दुकान है 9 जून 11 जून और 14 जून को खोली जायेंगी।

इसके अलावा पहले की तरह दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आ रहे लोगों को 72 घंटे पुरानी कोरोना नेगटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर भी पंजीकरण करना होगा। कोरोना वैक्सीनेशन जारी रहेगा। कर्फ्यू की अवधि में कोरोना वैक्सीन के लिए जा रहे लोगों को छूट मिलेगी। इसके अलावा व्यक्तियों को निजी वाहन, टैक्सी, ऑटो रिक्शा में जाने हेतु छूट दी जायेगी। कोरोना के संक्रमण को देखते शादी में केवल 20 लोगों को ही एंट्री मिलेगी। सभी के पास कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है। फिलहाल समस्त शैक्षिक प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान, आदि अग्रिम आदेश तक बंद रहेंगे।

Ad Ad