जनधन खाते में रुपया दिलाने के नाम पर एक शख्स ने 5 महिलाओं को धोखाधड़ी का शिकार बना डाला दरअसल मामला रुद्रपुर का है जहां खाते में एक एक लाख दिलवाने के नाम पर एक ठग ने 5 महिलाओं के खाते की पूरी जानकारी और फिंगरप्रिंट लेकर उनके खाते से ₹70000 से अधिक की रकम उड़ा डाली महिलाओं ने जब बैंक जाकर अपना खाता चेक किया तब जाकर उन्हें ठगी का अहसास हुआ
जिसके बाद पुलिस पर इस मामले की तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है जानकारी के मुताबिक बगवाड़ा भट्टा निवासी पूजा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि फरवरी माह में एक व्यक्ति उनके पास खुद को प्रधानमंत्री योजना का एजेंट बताते हुए आया और जनधन खातों में एक ₹100000 दिलवाने की बात कही
महिलाओं ने भरोसा करते हुए अपना आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी दे डाली वहीं फर्जी एजेंट ने बायोमेट्रिक मशीन पर इन सभी महिलाओं के अंगूठे के निशान ले लिए जिसके बाद एजेंट ने इन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि 20 दिन बाद अकाउंट में ₹100000 आ जाएंगे 30 दिन बाद जब महिलाओं ने बैंक जाकर अपने अकाउंट चेक किए तो उनके होश उड़ गए जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत दी वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है